छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपारायपुर

केएसके प्रबंधन की वादाखिलाफी से सैकड़ों बच्चे पढ़ाई से वंचित, नाराज एचएमएस ने कराया कारखाना का टूल डाउन…

जांजगीर-चांपा। केएसके प्रबंधन और श्रमिकों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन प्लांट प्रबंधन वादाखिलाफी पर उतर आता है, जिसके चलते विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। अभी प्रबंधन की लापरवाही से सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में है। दरअसल प्रबंधन ने सूचना चस्पा कर श्रमिकों के दो बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने का दावा किया था, लेकिन अब तक बच्चे स्कूल जाने से वंचित है। इससे नाराज एचएमएस यूनियन के आह्वान पर कारखाना में टूल डाउन हो गया है। इससे वहां का काम ठप पड़ा हुआ है।

केएसके महानदी पावर कंपनी लिमिटेड की स्थापनाकाल से शुरू हुआ विवाद अब तक जारी है। आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर प्रबंधन और श्रमिक आमने-सामने है। कंपनी ने बीते 8 मई को एक सूचना चस्पा किया था। जिसमें कंपनी ने कहा था कर्मचारियों के दो बच्चों की शिक्षा खर्च प्रबंधन उठाएगा। इसके लिए लायंस डीएवी पब्लिक स्कूल अकलतरा से टाईअप हो गया है। नए शिक्षा सत्र में प्रवेश के लिए प्रवेश फार्म दिया जा रहा है। लेकिन स्कूल खुलने के बाद यह दावा हवा हवाई निकला। श्रमिकों का कहना है कि उनके बच्चों का अब तक एडमिशन नहीं हुआ है। कई पालकों ने स्कूल से टीसी भी निकाल लिया है। स्कूल खुलने के बाद भी यदि बच्चे स्कूल न जाए, तो उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है। इससे नाराज एचएमएस यूनियन ने आज कारखाना का टूल डाउन कर दिया। जिससे कारखाना का काम ठप पड़ गया है।