
खरसिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पामगढ़ के हाईस्कूल के सेटअप की स्वीकृति एवं पामगढ हाईस्कूल में तीन विषयों के शिक्षक हिंदी, संस्कृत व सामाजिक विज्ञान के अध्यापन की सुचारू व्यवस्था कराने की मांग मुख्यमंत्री से मुलाकात कर की गई। खरसिया ब्लॉक एवं घरघोड़ा ब्लॉक के क्षेत्रीय समस्याओं के विषय में मुख्यमंत्री को अवगत कराया जिसमें विश्वनाथ गुप्ता जी भाजापा सामाजिक कार्यकर्ता घरघोड़ा, भाजयुमो ज़ोंबी मंडल प्रभारी जयप्रकाश डनसेना जी , भाजयुमो जोबी मंडल अध्यक्ष दिनेश पटेल जी उपस्थित थे|