क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

CRIME: कुरियर ऑफिर से लॉकर उठाकर ले गए थे चोर, चोरी की इस संगीन वारदात में चांपा पुलिस को मिली बड़ी सफलता…

जांजगीर-चांपा। कुरियर कार्यालय में हुई चोरी मामले में चांपा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी थी। चोरी की इस वारदात को दो लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

पुलिस के अनुसार कुरियर डिलीवरी ऑफिस सिंधी कॉलोनी चांपा के ब्रांच मैनेजर नीलेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कार्यालय के लाकर को उखाड़ कर चोर ले गए हैं। पुलिस को बताया गया कि लाकर में कलेक्शन की राशि 1 लाख 64 हजार 480 रुपए था। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर छानबीन शुरू की। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी अविनाश यादव उम्र 21 वर्ष भोजपुर चांपा को पकड़कर पूछताछ की गई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी के बाद बंटवारा में मिले 01 लाख रुपया, घटना में प्रयुक्त औजार, मोबाइल बरामद किया है। लॉकर को चलती मालगाड़ी में फेकना तथा 64 हजार 480 रुपए को अन्य साथी के पास होना बताया गया। पुलिस ने आरोपी अविनाश यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक रामप्रसाद बघेल, आरक्षक ईश्वरी राठौर, माखन साहू, गौरीशंकर राय, नितिन द्विवेदी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।