सक्ती। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया आज सांगठनिक प्रवास पर सक्ती पहुंची तथा इस दौरान जिला कार्यसमिति की बैठक ली, जिसमें स्व सहायता समूह की महिलाओं का श्रीफल एवं वस्त्र से सम्मान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने आधी आबादी अर्थात नारी शक्ति से आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया।
सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व आचार्या रह चुकी माया नारोलिया ने सरस्वती शिशु मंदिर परिवार से मिलने की इच्छा लिए विद्यालय पहुंची, जहां विद्यालय के प्राचार्य के साथ आचार्य परिवार व भैया बहनों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। जहां उन्होंने भावी मतदाता और हायर सेकंडरी के भैया बहनों से रूबरू होकर मतदान का महत्व समझाते हुए आगामी चुनाव में राष्ट्रहित में मतदान करने का आग्रह किया। इसके पश्चात विद्यालय के व्यवस्थापक अधिवक्ता चितरंजय पटेल से भेंट में माया नारोलिया ने मध्यप्रदेश विद्यार्थी परिषद के लम्हों का स्मरण करते हुए उन्हें भोपाल आने का निमंत्रण दिया। आज आत्मीय वातावरण में अपने मूल संगठनों के दायित्वों को लेकर याद ताजा करते हुए व्यवस्थापक चितरंजय पटेल ने कहा कि संघ परिवार से ताल्लुक रखने वाले दायित्ववान कार्यकर्ताओं के अपनापन और रिश्तों की मिठास अमिट होती है। आज इन पलों में महिला मोर्चा के मीरा पतकी, विद्या सिदार, कमलेश जांगड़े, मोहन कुमारी साहू, उमा राठौर, अनीता सिंह, रेखा देवांगन, अनीता गोपाल, नीरा साहू, सुषमा कसेर, रामनरेश यादव, रंजन सिन्हा, मुन्ना पटेल अधिवक्ता के साथ विद्यालय परिवार की उपस्थिति रही।