सक्ती। उधारी का पैसा मांगने से नाराज एक व्यक्ति ने उसकी पत्नी पर गैती से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में महिला बुरी तरह घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी को हत्या का प्रयास के मामले को गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
पुलिस के अनुसार, डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम टुंड्री निवासी विमल प्रसाद साहू गांव के भोजराम धिरहे के और उसके बेटे सतवन को रुपए उधार दिया था, जो कर्जा चुकाने आनाकानी कर रहे थे। पैसे की जरूरत होने पर विमल अपनी पत्नी के साथ कर्ज का रुपए मांगने जब उसके घर गया तो सतवन नाराज हो गया। उसने पैसे मांगने आने की बात कहते हुए अपने पिता के साथ मिलकर गैती से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे महिला को गंभीर चोटें आई है। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने भोजराम धिरहे और उसके बेटे सतवन धिरहे को पकड़कर पूछताछ की, तब उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।