सक्ती। अड़भार क्षेत्र के बोकरेल नहर पुल के पास राहगीरों अक्सर लूटपाट की घटनाएं हो रही थी। इसी तरह का दो मामला लगातार होने के बाद पुलिस के भी कान खड़े हो गए। आखिरकार अड़भार पुलिस ने लूटपाट करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
पुलिस के अनुसार खरसिया क्षेत्र के हालाहुली निवासी अरथराम राठौर 9 जुलाई को लूटपाट का शिकार हुआ। इसके दूसरे ही दिन 10 जुलाई को अड़भार क्षेत्र के टाटा निवासी सौरभ ढेढे भी बोकरेल नहर पुल के पास दो बाइक पर आए 5-6 लोगों ने रास्ता रोककर धमकाया। फिर मारपीट कर उससे रुपये एवं मोबाइल को लूटकर भाग निकले। चौकी अड़भार में दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज की गई। मामले में सहायक उप निरीक्षक श्याम लाल पैकरा एवं स्टाफ ने मामले में छानबीन शुरू की। इस दौरान अड़भार, फगुरम, मालखरौदा क्षेत्र में लूटपाट करने की सूचना पर पुलिस ने गिरधर उर्फ राजगीर बैरागी, राजू निषाद, ओम केंवट, रोशन कुमार केवट व रेशम केंवट को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तब उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक पल्सर एवं एचएफ डिलक्स बाइक, एक मोबाइल एवं 5 हजार रुपए नगद बरामद किया और आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इस कार्रवाई में उनि योगेश पटेल. सहा. सउनि श्याम लाल पैकरा, आरक्षक राजेश धिरहे, सत्येंद्र राठौर, अशोक साहू, राजेश साहू, महेश मधुकर, सुरेंद्र कंवर, रूपेश कंवर, मोती गोपाल, उमेश सिंदार आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।