पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन के कार्यालय पहुंचकर सभी वर्गों के लिए नए शिक्षक पद सृजन कराने सौंपा ज्ञापन, पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
जांजगीर-चांपा। पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन का लगातार जनसंपर्क अभियान चल रहा है तो वहीं अपने मारूति टाउनशिप में स्थित जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से रोज लोगों की समस्या सुनकर उसके निराकरण के लिए यथासंभव प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उनके कार्यालय में सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग व अजा अजजा वर्ग के लिए नए शिक्षक पद सृजन कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन के कार्यालय में सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग व अजा अजजा वर्ग के शिक्षक अभ्यर्थियों ने उनसे मुलाकात की। पूर्व विधायक से अभ्यर्थियों ने इस संबंध में विस्तार से चर्चा की और शासन से इन वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए नए शिक्षक पद सृजन कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस पर अभ्यर्थियों को इस पूरे मामले में उचित पहल करने का पूर्व विधायक श्री देवांगन ने आश्वासन दिया। पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर बस्तर व सरगुजा संभाग में होने वाले शिक्षक भर्ती में 10 हजार नए पद की वृद्धि करने की मांग की है।