छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाशिक्षा – रोज़गार

दस सालों से स्कूली बच्चों को हर साल मुफ्त बांटते हैं शिक्षण सामग्री, देवप्रसाद की अनुकरणीय कार्य के लिए शिक्षा विभाग ने किया था सम्मान

बलौदा। क्षेत्र में एक ऐसा भी शख्स है, जिनके मन में जरूरतमंद स्कूली बच्चों के लिए संवेदना कुट-कुटकर भरी हुई है। यही वजह है कि बीते दस सालों से वह हर साल बच्चों को खुद के खर्च से शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराता है।

बलौदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवकोनी का पूर्व सरपंच डॉ. देवप्रसाद मिरी पिछले दस सालों से हर साल जर्वे संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला देवकोनी के सभी छात्र छात्राओं को कॉपी का वितरण करते आ रहा है। इस बार भी उन्होंने ग्रामीण व स्कूल परिवार की उपस्थिति में बच्चों को कॉपी का वितरण किया। इस कार्य का लोगों ने तारीफ करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है। वहीं शिक्षा विभाग भी इनके सराहनीय कार्य के लिए डॉ देव प्रसाद मिरी को सम्मानित कर चुका है। इस मौके पर ग्राम पंचायत देवकोनी के पूर्व सरपंच डॉक्टर देव प्रसाद मिरी, सरपंच खिलेश्वरी श्रीवास, पंचगण, पूर्व माध्यमिक शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोहन सिंह भारद्वाज, प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रमोद सिंह, संकुल समन्वयक लक्ष्मी नारायण श्रीवास, प्रधानपाठक किशोर दास मानिकपुरी, वकील मोहम्मद कुरैशी, प्रधान पाठक सुनील अघरिया, मानू कुर्रे, युवती देवांगन, विनोद साहू व ग्रामवासी उपस्थित थे।