छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

रंगमहल में जिला फोटो वीडियोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले हुआ निकॉन का वर्कशॉप, समय व मांग के अनुसार नई तकनीक का हुआ प्रदर्शन

जांजगीर-चांपा। फोटोग्राफर वीडियो ग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन जांजगीर चांपा के बैनर तले निकॉन कंपनी का वर्कशॉप फोटोग्राफरों के लिए किया गया। वर्कशॉप में मुंबई, दिल्ली, भिलाई आदि के प्रशिक्षकों ने शिरकत की थी। उन्होंने वर्कशॉप में मौजूद फोटोग्राफरों को फाटो एवं वीडियोग्राफी के नई-नई तकनीक से रूबरू कराया। साथ ही समय और मांग के अनुसार खुद को अपडेट रहने के लिए कई माध्यमों से प्रशिक्षण दिया गया।
रंगमहल में जिला फोटो वीडियोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले हुआ निकॉन का वर्कशॉप, समय व मांग के अनुसार नई तकनीक का हुआ प्रदर्शन चौथा स्तंभ || Console Corptech

बता दें शादी, पार्टी सहित विभिन्न आयोजनों में फोटो वीडियोग्राफरों की मांग काफी रहती है। समय और मांग के अनुसार फोटो वीडियोग्राफरों को अपडेट करने के लिए फोटोग्राफर वीडियो ग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन जांजगीर चांपा विभिन्न तरह का वर्कशॉप आयोजित करता है, जिसमें महानगरों के प्रशिक्षक यहां आकर वर्कशॉप करते हैं। अभी रंगमहल चांपा में निकॉन कंपनी के वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली, मुंबई व भिलाई के प्रशिक्षक आए थे। वर्कशॉप में निकॉन कंपनी दिल्ली के मेंटर भी वर्कशॉप में मौजूद थे तो वहीं भिलाई से सूर्या सिंह मौजूद थे। वर्कशॉप में फोटोग्राफर की सुविधा के लिए मॉडल की व्यवस्था भी संगठन ने की थी।

 

रंगमहल में जिला फोटो वीडियोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले हुआ निकॉन का वर्कशॉप, समय व मांग के अनुसार नई तकनीक का हुआ प्रदर्शन चौथा स्तंभ || Console Corptech

निकॉन कंपनी का यह कार्यक्रम जिले में पहली बार हुआ है। इसे लेकर जिले के फोटोग्राफरों में काफी उत्साह दिखा। जिले के फोटोग्राफरों में इस आयोजन को लेकर इंतजार था, जिसे संगठन ने अपना दायित्व समझते हुए निकॉन वर्कशॉप का आयोजन किया। जिला संगठन में आज 30 लोगों की सदस्यता भी दिलाई गई। पूरे छत्तीसगढ़ में इस संगठन को लेकर काफी उत्साह है। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष संजय दुबे चांपा, प्रेम निर्मलकर (सचिव) अकलतरा, कृष्णा देवांगन (कोषाध्यक्ष) चांपा सहित जिले के चंद्रपुर, मालखरौदा, सक्ती, बाराद्वार, डभरा, हसौद, बिर्रा, बम्हनीडीह, शिवरीनारायण, पामगढ़, राहौद, जांजगीर, चांपा के फोटो व वीडियोग्राफर उपस्थित थे।

रंगमहल में जिला फोटो वीडियोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले हुआ निकॉन का वर्कशॉप, समय व मांग के अनुसार नई तकनीक का हुआ प्रदर्शन चौथा स्तंभ || Console Corptech