छत्तीसगढ़खेलकूदजांजगीर-चांपा

हरेली पर ग्राम पंचायत कोसमंदा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ अगाज, गेड़ी व भौरा खेल का लिया आनंद

जांजगीर चांपा। हरेली पर्व पर आज राजीव युवा मितान क्लब कोसमंदा द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कहे जाने वाले खेलों का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर व संचार क्रांति के जनक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

प्रथम दिवस शासन के निर्देश पर भौरा व गेड़ी दौड़ पर ही लोगों ने अपना किस्मत आजमाया। क्लब स्तर पर खेलों का आयोजन 17 से 22 जुलाई तक होगा। उसके बाद चयनित प्रतिभागियों को जेन स्तर, ब्लाक स्तर, जिला स्तर आदि लेबलों पर अपना जौहर दिखाने का मौका मिलेगा। राज्य शासन द्वारा 16 प्रकार के पारंपरिक खेलों को इसमें शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक खेल के शुभारंभ में जनप्रतिनिधियों में जनपद सदस्य संजय रत्नाकर, सचिव यंत्रलाल चौहान, शिक्षक रामकुमार श्यामकर, कवर सर, ओमकार यादव राजीव युवा मितान, निरंजन कश्यप, राजेश यादव, महेंद्र कौशिक, नारायण यादव, सतीश कौशिक, मोरध्वज वैष्णव, कृष्णादास वैष्णव, सुरेश यादव आदि उपस्थित थे।