खेलकूदछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

सिवनी चांपा गांव में हरेली त्योहार पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ शुभारंभ

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खो-खो, कबड्डी, फुगड़ी, पिट्टूल जैसे अन्य खेलो को प्रोत्साहित करने खेल को लेकर स्थानीय प्रतिभाओं को निखारनें, खेलों के प्रति जागरूकता लाने, खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से पारंपरिक खेलों के व्यवस्थित आयोजन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न स्तरों पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया।आज 17 जुलाई सोमवार को हरेली तिहार के शुभ अवसर पर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ हुआ है।

इसी कड़ी में आज चांपा के समीप बसे सिवनी गांव के हाईस्कूल मैदान में भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर हाईस्कूल के मैदान में पहुंचे प्रतिभागियों ने गेड़ी दौड़, खो-खो, कबड्डी, फुगड़ी, खेल कर इसकी शुरुआत की है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपने उद्बोधन के माध्यम से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में 2 दर्जन से अधिक 18 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के खेल प्रतिभागी भी पहुंचे हुए थे। इस अवसर पर ग्राम सिवनी की सरपंच श्रीमती लखेकुमारी राठौर, राजीवगांधी युवा मितान क्लब अध्यक्ष गुणेश्वर यादव ,उपाध्यक्ष आशीष राठौर ,सह सचिव मनीष राठौर, अंकित पांडे, सदस्य भीम देवांगन उमेश देवांगन सहित ग्रामीण जन मौके पर उपस्थित थे।

सिवनी चांपा गांव में हरेली त्योहार पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ शुभारंभ चौथा स्तंभ || Console Corptech