छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रकट करें के तिहार हे हरेली: नागेंद्र गुप्ता

चांपा। हरेली त्योहार के शुभ अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का उद्घाटन जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं पार्षद नागेंद्र गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में किया गया जिसमें सर्वप्रथम बरगद वृक्ष के नीचे विराजमान भगवान महादेव शिवलिंग का पूजन किया गया और नारियल फोड़कर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए नागेंद्र गुप्ता ने कहा कि सावन माह के अमावस्या के दिन मनाया जाने वाला हरेली त्यौहार प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करने का त्यौहार है, क्योंकि प्रकृति द्वारा वर्षा से मिले पानी से धरती को हरा भरा जीवन मिलता है। जिससे हमें अनाज, फल, फूल, सब्जी, और औषधि प्राप्त होता है सावन माह में चहूं ओर हरियाली होती है सभी को नवजीवन प्राप्त होता है। इसलिए किसान कृषि उपकरण ,गैोधन और प्रकृति का पूजन, कर कृतज्ञता प्रगट करते हैं और अपने संभावित उपज के उत्पादन की बढ़ोतरी के लिए प्रकृति को भगवान मानकर प्रार्थना करते हैं की मौसम को संतुलित और कृषि अनुकूल हों इस दौरान गेड़ी दौड़, पुथुल खेल, नारियल फेक खेल खिलाया गया एवं प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार और उपस्थित लोगों को चॉकलेट एवम नारियल बाटा गया कार्यक्रम में राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष अजय यादव सचिव रोजी कायनात कोषाध्यक्ष जिन्नत नाज खेल प्रभारी शिक्षक संत जोशी नगरपालिका के सुनील तिवारी सहित वार्ड के महिला पुरुष बालक बालिका सभी ने छत्तीसगढ़ी खेल का आनंद उठाया।