आस्था या पागलपनः शिवलिंग पर अपना जीभ काटकर कर दिया अर्पण, देखिए वीडियो
जांजगीर-चांपा। भगवान पर श्रद्धा व आस्था अच्छी बात है, लेकिन भगवान को ही किसी मनोकामना पूर्ति के लिए अपने शरीर का कोई अंग काटकर अर्पित कर दिया जाए तो इसे पागलपन कहते हैं। कुछ इसी तरह का पागलपन उस देखने को मिला, जब पामगढ़ क्षेत्र के डोंगाकहरौद गांव के एक युवक ने अपना जीभ काटकर शिवलिंग पर अर्पित कर दिया। ये खबर सुनते ही गांव वालों की वहां भीड़ लग गई। बहरहाल, घायल उस युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
पूरा मामला पामगढ़ के डुमरिहा तालाब स्थित शिव मंदिर का है, जहां सावन के दूसरे सोमवान को आज डोंगाकहरौद गांव का चंद्रशेखर पटेल पूजा करने गया था। उसने शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद अपना जीभ काटकर शिव लिंग पर अर्पित कर दिया। इसके बाद वह लहूलुहान होकर वहीं शिवलिंग के बगल में बेसुध पड़ा रहा। कुछ देर बाद जब लोग वहां पूजा करने पहुंंचे तो वहां की स्थिति और युवक को देखकर समझ गए कि उसने अपना जीभ ही काट दिया है। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। मामले की सूचना पुलिस को भी दी। तब पुलिस की टीम वहां पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए पामगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि इसके पहले युवक के बड़े भाई सुखीराम ने भी ऐसी ही घटना को अंजाम दिया था।