छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
हरेली पर्व का उत्साह पहले से अधिक, छोटे बच्चों ने गेड़ी चढ़कर मनाया हरेली का पर्व
चांपा। हरेली पर्व की महत्ता व उत्साह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल से और बढ़ गई है। गांवों से लेकर शहरों तक छोटे बच्चों के अलावा बड़ों ने भी गेड़ी चढ़कर हरेली धूमधाम से मनाया। चांपा में भी छोटे छोटे बच्चों ने गेड़ी चढ़ने के लिए अपने परिजनों से गेड़ी पहले से बनवा लिया था। आज हरेली पर्व पर चांपा में भी बच्चों ने गेड़ी का खूब लुत्फ उठाया। ऐसे ही मंझली तालाब चांपा का एक बच्चा गेड़ी का आनंद लेते हुए।