अपने जीवन में उच्च शिक्षा की प्राप्ति कर देश एवं समाज का नाम रोशन करेंः महंत रामसुंदर दास
पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए अध्यक्ष गौसेवा आयोग

जांजगीर-चांपा। अध्यापकों के निर्देशों का पालन करते हुए मन लगाकर पढ़ें और निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर अपने परिवार, समाज, राज्य और देश का नाम रोशन करें। ये बातें छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने कही। वे चांपा के हटवारा चौक के पास संचालित ज्ञान मंदिर के छात्र छात्राओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं से भी आग्रह है कि धर्म शास्त्रों में उल्लेखित विधियों का अनुशरण करते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें, ताकि वे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें। विद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्होंने कहा कि संक्षिप्त सूचना पर आप लोगों ने इतनी अच्छी तैयारी करके हमारा मान सम्मान किया, उसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं। लोगों को भागवताचार्य दिनेश दुबे ने भी संबोधित किया और कहा कि भगवान शंकर के डमरू के नाद से जो स्वर निकला, उसी से शिक्षा के प्रचार- प्रसार का शुभारंभ संपूर्ण जगत में हुआ। बाद में माता सरस्वती को शिक्षा एवं विद्या का कार्य प्रदान किया गया। उनकी कृपा से ही संपूर्ण विश्व विद्या की प्राप्ति करता है। उल्लेखनीय है कि महंत रामसुंदर दास पारिवारिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए चांपा आए हुए थे। उन्होंने क्रमशः हरिराम सोनी, गजेंद्र सोनी, स्वर्गीय प्रमोद दुबे, डॉ. मनोहर गुलाबानी के परिवारों से मिलकर उनकी शोक संतप्त परिजन के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर उनके साथ छत्तीसगढ़ श्रम मंडल के सदस्य हरप्रसाद साहू, जनपद सदस्य कमलेश सिंह, रेखेंद्र तिवारी, प्रहलाद धीवर के अतिरिक्त अनिल सोनी, डॉ एमएल सोनार, डॉक्टर रमाकांत सोनी, शशि भूषण सोनी, शांति सोनी, अमरनाथ सोनी, शैलेंद्र कुमार सोनी, राजकुमार सोनी, राजा सोनी, किशोर सोनी, डॉक्टर लखन देवांगन, मोहन सोनी, डॉ मनोहर गुलाबानी, अनिल गुलाबानी, किशोर मनवानी, संगीता पांडेय, लखनलाल पटेल, अभिषेक कश्यप, खुशबू अग्रवाल, शिव कुमार सोनी, विद्या देवांगन, दौलतराम सोनी, सत्यनारायण सोनी, राकेश सोनी, मोहन सोनी, तीर्थराज सोनी, राजेश कसेर, सौरभ स्वर्णकार, दाऊ सोनी, राम सोनी, अमित सोनी एवं मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अन्य लोग मौजूद थे।