छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जिला मुख्यालय जांजगीर में धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस, कार्यक्रम की तैयारी को हुई बैठक

जांजगीर चांपा। विश्व आदिवासी दिवस जिले में भी धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए आज जांजगीर के आईबी रेस्ट हाउस में सर्व आदिवासी समाज की बैठक हुई, जिसमें विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर रणनीति तैयार की गई और समाज के लोगों को जिम्मेदारी दी गई। इस कार्यक्रम में समाज प्रमुख व युवाओं के मार्गदर्शन में रूपरेखा तैयार की गई है।

बैठक में सामाजिक युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने व समाज के हर छोर के लोगों तक जानकारी पहुंचाने का आग्रह किया गया। साथ ही समाज के युवा प्रभाग अध्यक्ष भोलेशंकर मरावी ने बताया कि शनिवार को पुनः आइबी रेस्ट हाउस में समाज प्रमुखों की बैठक होगी, जिसमें युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई है, ताकि विश्व आदिवासी दिवस जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया जा सकें।