केशरवानी समाज चांपा के अध्यक्ष बने मूलचन्द गुप्ता तो गौरव को मिला सचिव और देवी को कोषाध्यक्ष का दायित्व…
नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन
चांपा। केशरवानी समाज चांपा का विगत दिनों निर्वाचन हुआ, जिसमे मूलचंद गुप्ता को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। उन्हें समाज की गतिविधियों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई।
समिति की कार्यकारिणी भी घोषित कर दी गई है, जिसमें सचिव की जिम्मेदारी गौरव गुप्ता को दी गई तथा कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देवीप्रसाद गुप्ता को दी गई है। उपाध्यक्ष सौरभ केशरवानी तथा संयुक्त सचिव कृष्णकांत गुप्ता को बनाया गया है। साथ ही राकेश केशरवानी और सुरेन्द्र गुप्ता को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है। इस अवसर पर केशरवानी समाज चांपा के निवर्तमान अध्यक्ष भवानी गुप्ता, निवर्तमान कोषाध्यक्ष जागेश्वर केशरवानी, वरिष्ठ सदस्य अमृत गुप्ता, निलेश गुप्ता, मूलचन्द गुप्ता, गौरव गुप्ता, कृष्णकांत गुप्ता, राकेश केशरवानी, सौरभ केशरवानी, देवी प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, सुरेश गुप्ता, राकेश गुप्ता व समाज के अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
———