छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराजनीति

गरीबों के हित में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आज सभी घोषणाएं ऐतिहासिक: गुलशन सोनी

जांजगीर चांपा। आज का दिन विधानसभा में विभिन्न वर्ग के लिए ऐतिहासिक रहा। संविदा कर्मियों को उनके वेतन में 27 फीसदी बढ़ोतरी और ग्रामीणों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा पहल काबिले तारीफ है।

ये बातें कांग्रेस नेता गुलशन सोनी ने कही। उन्होंने कहा कि पीएम आवास का लाभ सर्वेक्षण के तकनीकी पेंच के कारण हितग्राहियों को नहीं मिल रहा था, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ग्रामीण आवास न्याय योजना प्रारंभ करने की घोषणा से गरीबों के आवास का सपना अब पूर्ण होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों का मसाला छाया हुआ था। हजारों संविदा कर्मचारी कई दिनों से आंदोलन कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने आज इस मसले का भी पटाक्षेप करते हुए संविदा कर्मचारियों के वेतन में 27 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि इनके अलावा भी आज विधानसभा में मुख्यमंत्री ने गरीबों के साथ विभिन्न वर्ग के लिए कई घोषणाएं की है, जिससे छत्तीसगढ़ के सभी वर्ग के लोगों में ख़ुशी का माहौल है।