गौसेवा आयोग अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास का दो दिवसीय जिला जांजगीर चांपा प्रवास
जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास का दो दिवसीय जिला जांजगीर- चांपा प्रवास का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महंत रामसुंदर दास दिनांक 20 जुलाई 2023 को दोपहर 2:30 श्री दूधाधारी मठ रायपुर से जांजगीर के लिए रवाना होंगे। वे शाम 5:00 बजे केरा रोड जांजगीर पहुंचकर आदित्य होम्यो क्लीनिक के शुभारंभ के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। शाम 6:15 बजे एसडी पैलेस पहुंचकर जागृति महिला मंडल द्वारा आयोजित शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ तथा स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। रात्रि 9:00 बजे उनका आगमन शिवरीनारायण मठ होगा, यहां रात्रि विश्राम करेंगे। इसी तरह 21 जुलाई को सुबह 9:30 बजे शिवरीनारायण मठ से रवाना होकर 10:30 बजे नवीन महाविद्यालय चांपा के पास भालचंद्र तिवारी के यहां धार्मिक अनुष्ठान रुद्राभिषेक के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, 11:45 बजे उनका आगमन सांस्कृतिक भवन, कचहरी चौक, जांजगीर होगा। यहां श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे । दोपहर 1:15 बजे शिवरीनारायण पहुंचकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा शिवरीनारायण के नवीन भवन एवं एटीएम का शुभारंभ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 6:00 बजे उनका आगमन श्री दूधाधारी मठ रायपुर होगा।