छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान जांजगीर आए महंत रामसुंदर दास, जांजगीर में होम्योपैथिक क्लीनिक का किया शुभारंभ

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास अपने दो दिवसीय जांजगीर-चांपा जिला प्रवास के पहले दिन जांजगीर पहुंचे, यहां उन्होंने होम्योपैथिक क्लीनिक का शुभारंभ किया। वहीं दूसरी ओर आध्यात्मिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए।

महंत रामसुंदर दास केरा रोड जांजगीर में ग्रीन रिवर स्कूल के सामने होम्योपैथी क्लिनिक के शुभारंभ करने के लिए अन्य अतिथियों के साथ उपस्थित हुए। उन्होंने फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित करके क्लीनिक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस जगत में लोग भगवान के पश्चात सर्वाधिक सम्मान डॉक्टर का ही करते हैं। उन्हें ईश्वर के समकक्ष ही माना जाता है। कारण कि वे लोगों के प्राणों की रक्षा करते हैं। होम्योपैथी पद्धति के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यद्यपि संसार में चिकित्सा की अनेक विधियां हैं किंतु भारत वर्ष में एलोपैथिक, आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति विशेष रूप से प्रचलित है। हमें आशा ही नहीं अपितु पूरा विश्वास है कि जो भी आवश्यकतामंद लोग यहां पर उपचार के लिए आएंगे, वे यहां से ठीक होकर अच्छा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगे। लोगों को कार्यक्रम व नगर पालिका के अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि एक सामान्य परिवार से निकलकर डॉक्टर जैसे पद को प्राप्त करना एवं समाज सेवा के लिए अपने आप को समर्पित करना हम सब के लिए गौरव की बात है। शिक्षाविद जितेंद्र पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि महाराज जी के हाथों से जिस कार्य का शुभारंभ हो जाए वह हमेशा फलीभूत होता है। मैं इसका स्वयं जीता जागता उदाहरण हूं। उल्लेखनीय है कि होम्योपैथिक क्लिनिक के शुभारंभ के पश्चात राजेश्री महन्त जी महाराज एसडी पैलेस मे जागृति महिला मंडल द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण श्रवण करने के लिए भी उपस्थित हुए। इस अवसर पर नवागढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती प्रीति देवी सिंह, प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रवीण पांडेय, होम्योपैथी क्लीनिक के संचालक डॉ उमेश आदित्य, जनपद सदस्य कमलेश सिंह, रामविलास राठौर, गोपाल अग्रवाल, जिला कांग्रेस सचिव प्रमोद सिंह, पवन चतुर्वेदी, अजीत सिंह राणा, पूर्व पार्षद वरुण कहरा, शशिकांत सिंह, सुशील साहू, देव कुमार पांडे, राकेश वैष्णव, ईश्वर कहरा, वीरेंद्र सिंह, थापा सर, सागर मोगरा, संतोष गढ़ेवाल, अरुण तिवारी, भजन आदित्य, वीरेंद्र साव, पुणिराम कहरा, अरमान खान, बसंत साहजीत, संदीप शर्मा, विजय तिवारी, ऋकेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश शर्मा ने किया।