छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

दिल्ली जाने के लिए ट्रेेन से रवाना हुई धोबीपारा चांपा की महिला लापता, महिला की तलाश में परिजन व पुलिस

चांपा। धोबीपारा चांपा की एक अधेड़ महिला दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में बैठी थी, लेकिन दिल्ली में उतर नहीं पाई और लापता हो गई। परिजन उनकी तलाश में दौड़ भाग कर रहे हैं। महिला का नाम मेलनबाई पटेल पति बैसाखूराम पटेल पुराना कॉलेज रोड धोबीपारा चांपा है, जो बीते 18 जुलाई को हीराकुंड एक्सप्रेस से दिल्ली निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन दूसरे दिन महिला दिल्ली निजामुद्दीन स्टेशन में नहीं उतरी। क्या महिला दिल्ली से पहले किसी रेलवे स्टेशन में उतर गई या फिर दिल्ली से आगे बढ़ गई। हीराकुंड एक्सप्रेस दिल्ली के बाद अमृतसर के लिए रवाना हो गई थी। परिजन महिला की तलाश करने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने गुमशुदगी भी दर्ज कराई है। पुलिस अपने स्तर से पतासाजी कर रही है।

दिल्ली जाने के लिए ट्रेेन से रवाना हुई धोबीपारा चांपा की महिला लापता, महिला की तलाश में परिजन व पुलिस चौथा स्तंभ || Console Corptech