छत्तीसगढ़खेलकूदजांजगीर-चांपा

कोसमंदा गांव में क्लब स्तरीय छह दिवसीय छत्तीसगढ़या ओलपिंक आयोजित, विभिन्न पारंपरिक खेलों का आयोजन

जांजगीर-चांपा। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराशने छत्तीसगढ़ शासन की योजना छत्तीसगढ़ीया ओलपिंक का क्लब स्तरीय छह दिवसीय खेल आयोजित हुआ। ग्राम पंचायत कोसमंदा में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष ओमकार यादव ने बताया कि इस आयोजन में 16 प्रकार के क्षेत्रीय खेलांे को शामिल किया गया है।

इन सभी खेलों में सभी वर्ग के लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। क्लब स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को जोन स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। खेल के आखिरी दिन खेल में शामिल सभी खिलाड़ियों को राजीव युवा मितान क्लब की ओर से मेडल से सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। खेलो को आयोजित करवाने में सरपंच गजाधर कौशिक, संजय रत्नाकर जनपद सदस्य, सचिव यंत्रलाल चौहान, शिक्षक रामकुमार श्यामकर, कवर सर, हीरा सूर्यवंशी शिक्षक, राजीव युवा मितान क्लब से ओमकार यादव अध्यक्ष, कृष्णादास वैष्णव, सतीश कौशिक, निरंजन कौशिक, संजू यादव, मोहन यादव, ईश्वर यादव, महेंद्र कश्यप, जितेन्द्र राठौर, महेंद्र राठौर, राजेश यादव, मोरध्वज वैष्णव, सुरेश यादव सहित सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा