छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

स्व. बिसाहूदास महंत जी की 45 वीं पुण्यतिथि पर तपसीधाम केराझरिया में हुआ पौधारोपण, जिले भर में कई कार्यक्रम

चांपा। हर साल की तरह इस बार भी अंचल के जननायक स्व. बीडी महंत की 45वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत मौजूद रहे। पुण्यसलिला मां हसदो नदी के तट पर स्थित ब्रह्मलीन पूज्यपाद बालमुकुंद तपसी जी महाराज की समाधि स्थली तपसीधाम केराझरिया लछनपुर चांपा में क्षेत्र के जननायक अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री अजातशत्रु स्व. बिसाहूदास महंत जी की 45वीं पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम हुए।

स्व. बिसाहूदास महंत जी की 45 वीं पुण्यतिथि पर तपसीधाम केराझरिया में हुआ पौधारोपण, जिले भर में कई कार्यक्रम चौथा स्तंभ || Console Corptech
तपसीबाबा की पूजा अर्चना करते डॉ. महंत व लोग।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत सहित जनमानस की मौजूदगी में आज सुबह 11.30 बजे तपसी बाबा की विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके बाद स्व. बिसाहूदास महंत जी को उपस्थित सभी ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम संयोजक अखिलेश कोमल पाण्डेय ने स्व. महंत जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूर्वजों के संचित प्रेरणादायी कर्म ही समाज को गतिशीलता प्रदान करते हैं। आज हम स्वर्गीय महंत जी की 45वीं पुण्यतिथि एवं उनके जन्मशताब्दी वर्ष में उनका हम सभी पूर्ण श्रद्धा से स्मरण कर रहे हैं। इस दौरान तपसीबाबा सेवा समिति सहित विशाल जनमानस ने उन्हें मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। समिति के अध्यक्ष बसंत देवाँगन ने आभार प्रदर्शन किया।

स्व. बिसाहूदास महंत जी की 45 वीं पुण्यतिथि पर तपसीधाम केराझरिया में हुआ पौधारोपण, जिले भर में कई कार्यक्रम चौथा स्तंभ || Console Corptech
पौधरोपण के बाद पानी डालते डॉ महंत।

अंत में डॉ. महंत ने तपसीधाम परिसर में पौधरोपण किया। यहां हर साल स्व. बीडी महंत की स्मृति में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत पौधरोपण करते हैं। यहां उनके लगाए कई पौधे बड़े भी हो गए है, जिन्हें देखकर डॉ. महंत हृदय से प्रसन्न हो जाते हैं। तपसीधाम केराझरिया के कार्यक्रम के बाद डॉ. महंत जिला मुख्यालय जांजगीर के लिए रवाना हुए।