छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

चांपा के बीडी महंत अस्पताल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, मरीों को फल व ब्रेड का वितरण

जांजगीर चांपा। अविभाजित म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री, क्षेत्र के मूर्धन्य व कर्मठ जननेता तथा अजातशत्रु के नाम से विख्यात स्व. बिसाहू दास महंत की 45 वीं पुण्यतिथि आज चांपा के बिसाहूदास महंत शासकीय चिकित्सालय में परंपरानुसार मनाई गई।

इस मौके पर दिवंगत जननेता की प्रतिमा पर स्व. महंत के ज्येष्ठ सुपुत्र तथा छग विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, डॉ. महंत के सुपुत्र सूरज महंत, उनके अनुज राजेश महंत, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, कांग्रेस नेता मनहरण लाल राठौर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, पालिकाध्यक्ष जय थवाईत, पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति समिति चांपा द्वारा दिवंगत जननेता की 45वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बीडीएम अस्पताल में आज सुबह 11 बजे से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्व. महंत के ज्येष्ठ सुपुत्र तथा छ.ग. विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने दिवंगत नेता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद बारी-बारी से उपस्थित अन्य गणमान्य नागरिकों ने अपने श्रद्धांसुमन अर्पित किये। अंत में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल एवं ब्रेड का वितरण किया। इस अवसर पर कांग्रेसजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

चांपा के बीडी महंत अस्पताल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, मरीों को फल व ब्रेड का वितरण चौथा स्तंभ || Console Corptech