छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराजनीति

चांपा के किन्नरों ने पेश की अनूठी मिसाल, अर्धनारी स्व सहायता समूह का निर्माण कर पेश की इज्जत भरी जिंदगी जीने की पेशकश, नपाध्यक्ष जय थवाईत ने प्रदान किया प्रमाण पत्र

जांजगीर-चापा। अक्सर किन्नरों को आपने ट्रेन व सिग्नल पर भीख मांगते देखे होंगे। इसकी प्रमुख वजह किन्नर के समाज के मुख्य धारा से दूर होना है। इन्हें कहीं नौकरी भी नहीं मिलती, जिसके चलते ये भीख मांगने मजबूर होते हैं। लेकिन चांपा के किन्नरों ने एक मिसाल कायम की है, जिसे नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने प्रोत्साहित किया। किन्नरों ने शहर के अन्य किन्नरों को दो समूहों में बांटकर बकायदा स्व सहायता समूह का गठन किया है।

किन्नरों की दशा सुधारने व उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से किन्नर समुदाय की माही व ज्योति ने स्व सहायता समूह का गठन किया है। आज नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने स्व-सहायता पंजीयन का प्रमाण पत्र उन्हें प्रदान किया गया। समूह में कुछ तो डिग्रीधारक पढ़ी लिखी भी है। आज के दौर में किन्नरों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार व परिवार से अलग किन्नरों को संगठित किया गया है।

चांपा के किन्नरों ने पेश की अनूठी मिसाल, अर्धनारी स्व सहायता समूह का निर्माण कर पेश की इज्जत भरी जिंदगी जीने की पेशकश, नपाध्यक्ष जय थवाईत ने प्रदान किया प्रमाण पत्र चौथा स्तंभ || Console Corptech
किन्नरों से चर्चा करते नपाध्यक्ष जय थवाईत।

उनका कहना है कि उन्हें राज्य शासन की योजना के तहत प्रशिक्षण मिले, तो वो भी अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं। नपाध्यक्ष जय थवाईत ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार हर वर्ग के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, जिसके चलते स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ ही स्व रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इससे महिलाएं समाज में आत्मनिर्भर हो रहीं है। किन्नरों ने समाज की उपेक्षा को लांघकर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक अच्छी पहल की है, उन्हें भी शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

चांपा के किन्नरों ने पेश की अनूठी मिसाल, अर्धनारी स्व सहायता समूह का निर्माण कर पेश की इज्जत भरी जिंदगी जीने की पेशकश, नपाध्यक्ष जय थवाईत ने प्रदान किया प्रमाण पत्र चौथा स्तंभ || Console Corptech
किन्नरों का अर्द्धनारी स्व सहायता समूह।