छत्तीसगढ़क्राइमजांजगीर-चांपा

केएसके पावर प्लांट में ठेका श्रमिक की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, मौत की वजह अब तक अस्पष्ट

जांजगीर-चांपा। इस वक्त की बड़ी खबर केसके पावर प्लांट से सामने आ रही है, जहां संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत होने से हड़कंप मच गया है। मृतक का नाम विशाल राठौर पिता वीरेन्द्र उम्र 23 ग्राम नरियरा का निवासी बताया जा रहा है। घटना करीब साढ़े तीन बजे दोपहर की बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि करीब तीन-चार मीटर की उंचाई से गिरकर उसकी मौत हुई होगी तो कुछ लोगों का कहना है कि उपर में काम के दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया होगा और गिरने से उसकी मौत हो गई होगी। बताया जा रहा है कि श्रमिक घटना के समय पेंटिंग का कार्य कर रहा था। बहरहाल, पूरे मामले का खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद ही हो सकता है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है मृतक एक ठेका कंपनी हर्ष कंस्ट्रक्शन में काम कर रहा था। यह मामला मुलमुला थाना क्षेत्र का है।

केएसके पावर प्लांट में ठेका श्रमिक की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, मौत की वजह अब तक अस्पष्ट चौथा स्तंभ || Console Corptech
इस जगह पर गिरा था मृतक।