छत्तीसगढ़क्राइमसक्ती

डभरा पुलिस ने 70 लीटर कच्ची शराब के साथ दो लोगों को धरदबोचा, कौड़िया गांव के हैं दोनों आरोपी

सक्ती। पुलिस और आबकारी की लाख कोशिशों के बावजूद जांजगीर चांपा और सक्ती जिले में महुआ शराब की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जहां कार्रवाई करते पुलिस और आबकारी थक जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर अवैध कारोबारी जमानत में रिहा होकर फिर से महुआ शराब का कारोबार करने लगते हैं। डभरा पुलिस ने दो लोगों को 70 लीटर महुआ शराब के साथ फिर गिरफ्तार किया है।

डभरा पुलिस शराब के अवैध परिवहन की सूचना पर ग्राम चुरतेलाव कौडिया में नाकाबंदी कर आरोपी कौड़िया निवासी शंकर प्रसाद महिलागे और दिलीप लहरे को नाकाबंदी कर पकड़ा। पुलिस को तलाश के दौरान उसके कब्जे से 70 लीटर कच्ची महुआ शराब मिली। शराब को ये अपनी मोटर साइकल से परिवहन कर रहे थे। पुलिस ने महुआ शराब को जब्त करते हुए दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की।