क्राइमजांजगीर-चांपा

पामगढ़ क्षेत्र के निगरानी बदमाश प्रकाश टंडन का होगा जिलाबदर, देखिए किन अपराधों में लिप्त रहा हिस्ट्रीशीटर

जांजगीर-चांपा। विधानसभा चुनाव में किसी तरह की अशांति न हो, इसे ध्यान में रखते हुए फिर एक पामगढ़ के हिस्ट्रीशीटर को जिला बदर करने जिला दंडाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया है। बोरसी, पामगढ के नगरानी बदमाश प्रकाश टण्डन उम्र 40 साल के खिलाफ 09 अपराधिक प्रकरण तथा 08 प्रतिबंधक कार्रवाई की जा चुकी है।

थाना शिवरीनारायण एवं मुलमुला में नकबजनी के 01-01 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। प्रकाश के खिलाफ गाली गलौच, जान से मारने की धमकी, छेड़छाड, नकबजनी चोरी करने संबंधी अपराध पंजीबद्ध है। निगरानी बदमाश का गुंडागर्दी, मारपीट करने की प्रवृत्ति में कोई सुधार नहीं होने के कारण लोगों में भय एवं आक्रोश का माहौल है, जिसे देखते हुए जिला बदर की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा गया है। निगरानी बदमाश कोे जिला जांजगीर चांपा व सरहदी जिला सक्ती, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, बलौदा बजार जिलों से जिलाबदर की कार्रवाई करने की पेशकश है।