छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाशिक्षा – रोज़गार

साइकिल पाके गदगद हुईं छात्राएं, शासकीय हाईस्कूल जाटा में छात्राओं को वितरित की गई साइकिल वितरण

जांजगीर चांपा। शासकीय हाईस्कूल जाटा में सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत कक्षा 9वी में अध्ययनरत छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया। साइकिल वितरण आयोजित कार्यक्रम में शासकीय हाईस्कूल जाटा के शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष हिरामन कुर्मी ने सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत साइकिल प्राप्त करने वाले छात्राओं को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप सभी छात्राओं को स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने के लिए आने-जाने में होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें शिक्षा क्षेत्र से जोड़ने के लिए सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत कक्षा 9वी में अध्ययनरत सभी छात्राओं को साइकिल प्रदान किया जाता है, ताकि अध्ययनरत छात्राओं का रूचि पढ़ाई-लिखाई में लग सके। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सुख सिंह बिंझवार ने कहा कि कोई भी छात्रा साधन के अभाव में पढ़ाई से वंचित न हो, इसके लिए शासन ने यह योजना लागू की है। सभी छात्राओं को सतत पढ़ाई के माध्यम से आगे बढ़ने एवं अपने स्कूल का नाम रोशन कर अपने माता पिता एवं गांव का नाम भी रोशन करने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात् कक्षा 9वी एवं कक्षा 10वी में अध्ययनरत सभी छात्र एवं छात्राओं को शासन के द्वारा प्रदत्त नोट बुक का वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत जाटा की सरपंच श्रीमती अनिता मिरी, सपन मिरी, मारुतिलाल गबेल, स्कूल के शिक्षकगण डोलेश्वर प्रसाद यादव, श्रीमती किरण पटेल, श्रीमती नंदिता यादव, श्रीमती लक्ष्मीकांता अग्रवाल सहित स्कूली बच्चे ममता कुर्मी, खुशबू, अन्नू, गीता, आरती, पूर्णिमा, आदिती, भुनेश्वर प्रसाद कुर्मी, संजय, हिमांशु, हिमेश, प्रशांत, भावना कुर्मी, आरती सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।