छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपासक्ती

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को तीन साल पूरा होने पर जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा में विविध आयोजन, पत्रकारों को बताया नई शिक्षा नीति का महत्व

सक्ती। चिस्दा के जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनयू) में नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 3 वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस कांन्फ्रेंस कर इस नीति से शिक्षा जगत में आई नई क्रांति से पत्रकारों को रूबरू कराया। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि भारत सरकार की नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों को भविष्य संवारने के लिए बेतहर है। नई शिक्षा नीति की बदौलत विद्यार्थियों में मातृभाषा हिंदी सहित विभिन्न क्षेत्रों में की रूचि बढ़ रही है। जवाहर नवोदय विद्यालय में नई शिक्षा नीति के तीन साल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को नई-नई कौशल ज्ञान सीखने और आने वाले भविष्य में उन स्किल्स को बच्चे कैसे अपनी लाइफ में उपयोग करनें, सभी की उपयोगिता विस्तार से बताई गई।