छत्तीसगढ़कोरबाजांजगीर-चांपाबिलासपुररायपुरसक्ती

TRAIN ACCIDENT UPDATE: हावड़ा-मुंबई रेल लाइन में रेल हादसे से आज भी रद्द रही कई ट्रेनें, अप-डाउन लाइन हुआ क्लीयर, मिडिल लाइन रात तक क्लीयर होने की उम्मीद

जांजगीर-चांपा। हावड़ा-मुंबई रेल लाइन में गुरूवार की दोपहर हुए भीषण रेल हादसे के बाद कई यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया तो वहीं कई ट्रेनों का परिचालन रूट बदलकर किया गया। इधर, रेलवे लाइन से मालगाड़ी के उतरते ही हड़कंप मच गया। इस हादसे में हावड़ा-मुंबई रेल लाइन पूरी तरह प्रभावित हो गया। रेलवे ने गुरूवार की रात तक अप लाइन से गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ कर दिया था। वहीं डाउन लाइन में भी आज दोपहर 01 बजे से गाड़ियों का परिचालन प्रारम्भ हो चुका है। मध्य लाइन की मरम्मत का कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि मिडिल लाइन का काम भी जल्दी ही पूर्ण हो जाएगा। इसके चलते कई सवारी गाड़ियों रद्द और प्रभावित रही, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

आज रद्द गाडियां

0 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नंबर 08186 दुर्ग-हटिया एक्सप्रेस रद्द रही।
0 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नंबर 08734/08733 बिलासपुर-गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रही।
0 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नंबर 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रही।
0 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नंबर 18250 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस रद्द रही।
0 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नंबर 08279 कोरबा-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रही।
0 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नंबर 08261 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रही।
0 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नंबर 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रही।
0 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नंबर 08210 बिलासपुर- गेवररोड मेमू स्पेशल रद्द रही।
0 आज 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रही।

गंतव्य से पहले रवाना होने वाली गाडियां

0 28 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 18239 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा कोरबा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
0 28 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी, बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ हुई तथा रायगढ़-बिलासपुर के मध्य रद्द रही।
0 28 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ हुई तथा झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रही।
0 आज 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, बिलासपुर स्टेशन से अमृतसर के लिए रवाना हुई तथा कोरबा-बिलासपुर के मध्य रद्द रही।
0 आज 28 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, बिलासपुर स्टेशन से निज़ामुद्दीन के लिए रवाना होगी तथा रायगढ़-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

यात्री सुविधा का विशेष प्रबंध
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में कोरबा, चांपा, जांजगीर-नैला, अकलतरा स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की विशेष सुविधा के लिए निःशुल्क बस सेवा का प्रबंध किया गया। उन्हे बिलासपुर स्टेशन तक बस सुविधा प्रदान कर ट्रेन से उनके गंतव्य स्टेशन रवाना किया गया। शिवनाथ एक्सप्रेस के यात्रियों को कोरबा से लिंक एक्सप्रेस से बिलासपुर तक तथा बिलासपुर से शिवनाथ एक्सप्रेस में उनके गंतव्य तक पहुँचाने का प्रबंध किया गया।
—–