छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जरूरी कागजात से भरे गुम बैग को महिला के हवाले करते ही चेहरे पर आई मुस्कान, बलौदा पुलिस का जताया आभार

जांजगीर चांपा। बलौदा पुलिस की फिर सामने आई मानवीय चेहरा। जरूरी कागजातों से भरे बैग गुमने की सूचना मिलते ही बलौदा पुलिस ने बैग खोजने कोई कसर नहीं छोड़ा। आखिरकार बैग को खोजकर उसे महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सुपुर्द किया। महिला ने भी खोए जरूरी कागजात वाले बैग के मिल जाने से पुलिस का आभार जताया।

बता दें बीते 28 जुलाई को बुडगहन आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती लक्ष्मी उम्र 36 वर्ष निवासी पनोरापारा बुडगहन बच्चों का एडमिशन कराने जांजगीर गई थी। वह जांजगीर से पनोरापारा बुडगहन जा रही थी। इसी बीच कटरा रोड में उसका बैग गिर गया। बैग में बैंक पासबुक, पैन कार्ड, आंगनबाड़ी का कागजात, एटीएम कार्ड, बच्चों का एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, गाडी का आरसी बुक, पति का बैंक पासबुक, आगनबाडी की चाबी, रबर सील आदि था। यह खबर मिलते ही बलौदा पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस की टीम ने कटरा रोड में आने-जाने वालों से पूछताछ की गई। काफी जद्दोजहद के बाद आवश्यक दस्तावेजों से भरा बैग मिल गया। पुलिस ने बैग को थाना लाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी को सुपुर्द किया। जरूरी कागजातों का खोया हुआ बैग मिलने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के चेहरे में मुस्कान आ गई।