Uncategorizedकोरबाजांजगीर-चांपाबिलासपुररायपुर

चांपा के ऑनलाइन ग्राफिक्स संचालक शेखर देवांगन दो दिनों से लापता, बेटे की चिंता में बूढ़ी मां का निधन

चांपा के ऑनलाइन ग्राफिक्स संचालक शेखर देवांगन दो दिनों से लापता, बेटे की चिंता में बूढ़ी मां का निधन चौथा स्तंभ || Console Corptech

चांपा। शहर के ऑनलाइन ग्राफिक्स के मास्टर शेखर देवांगन बीते 27 जुलाई से बिलासपुर जाने की बात कहकर लापता है। परिजनों का कहना है कि उसे अपनी स्कूटी से आखिरी बार बिलासपुर की ओर जाते देखा गया था। बेटे की चिंता में आज उनकी बूढ़ी मां श्रीमती राधाबाई देवांगन का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 30 जुलाई को सुबह 9 बजे बेरियर चौक के पास स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा। शेखर देवांगन के इस तरह बिना बताए लापता होने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उन्होंने शेखर देवांगन के लापता पर पुलिस में गुमशुदगी भी दर्ज कराई है। पुलिस शेखर देवांगन की तलाश कर रही है। परिजनों ने शेखर देवांगन की जानकारी मिलने पर 9981009096 व 9617004404 नंबर पर सूचना देने का आग्रह किया है।