छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराजनीतिरायपुर

OMG! एक ही खसरा व रकबा से दो जगह धान की बिक्री, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर से की जांच की मांग

जांजगीर-चांपा। एक ही जमीन के रकबा व खसरा से दो जगह धान बिक्री करने के मामले में जिला किसान कांग्रेस एक्टिव मोड पर है। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कमल किशोर साव ने कलेक्टर को पत्र खिलकर इस पूरे मामले में जांच कराने की मांग की है। उन्होंने जिले में संचालित निजी व सरकारी बीज निगम के अधिकारी कर्मचारियों पर भी अनियमितता का आरोप लगाया है।

कलेक्टर को दिए पत्र में किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कमल किशोर साव ने कहा है कि एक ही जमीन के रकबा व खसरा से किसान दो जगह धान कैसे बेच सकता है? लेकिन ऐसा हुआ है। बीज निगम में एक ही जमीन के रकबा व खसरे से दो जगह धान बेचा गया है। उन्होंने इस पूरे मामले में कलेक्टर से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कमल किशोर साव का कहना है कि जिले में संचालित निजी व सरकारी बीज निगम में इस तरह के कई मामले हो सकते हैं। एक मामला प्रकाश में आने के बाद फर्जीवाड़े की संभावना काफी बढ़ गई है। इस कार्य में बीज निगम के अधिकारी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता। इस तरह के कारनामों को अंजाम देकर किसान हितैषी भूपेश सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। इसलिए इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर से जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है यदि मामले को हल्के में लिया गया और जांच नहीं कराई गई तो किसान कांग्रेस उग्र आंदोलन करने विवश हो जाएगी।