छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

बगैर सूचना नदारत रहने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं, कलेक्टर के निर्देश पर कटा 254 शिक्षकों का वेतन

जांजगीर-चांपा। जिले की कमजोर शिक्षा व्यवस्था पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी सख्त है। इसी महीने कलेक्टर ने जिला, ब्लाक स्तर के अफसरों अलावा सभी हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक लेकर गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होंने शिक्षक और छात्रों की नियमिति उपस्थिति के लिए भी सख्ती दिखाई थी। इसके बाद भी शिक्षक समय पर स्कूल आने की जहमत नहीं उठा रहे हैं।

भारी भरकम सैलरी, भत्ता सहित विभिन्न सुविधाओं से लैस शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचने या बगैर सूचना के नदारद रहने से बाज नहीं आ रहे हैं। यही वजह है कि सालों से सरकारी स्कूल के बच्चों का भगवान ही मालिक है। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। क्योंकि कलेक्टर ने जिले की शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने कमर कस ली है। इसीलिए शिक्षकों की उपस्थिति को मानिटरिंग किया जा रहा है। इसके लिए गूगल फार्म बनाया गया है, जिसमें निर्धारित समय 09ः45 बजे के बाद बिना पूर्व सूचना एवं आवेदन के अनुपस्थित शिक्षकों की जानकारी नियमित रूप से भेजी जाती है। सत्र प्रारंभ 26 जून से लेकर आज तक कुल 254 शिक्षकों का कलेक्टर के निर्देश पर बिना पूर्व सूचना एवं आवेदन के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का अनुपस्थित दिवस का वेतन कटौती किए जाने के लिए संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी को जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया हैं।