छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाबिलासपुररायपुर

TEHSIDAR TRANSFER: जांजगीर, चांपा सहित जिले के पांच तहसीलदार और तीन नायब तहसीलदारों का तबादला

जांजगीर-चांपा। विधानसभा चुनाव काउंडाउन शुरू हो गया है। राजनीतिक दलों के साथ ही प्रशासनिक सर्जरी भी शुरू हो गई है। एसआई की थोक में तबादले के बाद अब तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को इधर से उधर किया गया है। इसमें जिले के पांच तहसीलदार और तीन नायब तहसीलदार दीगर जिलों में आमद देंगे।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग रायपुर के अवर सचिव शत्रुहन यादव ने प्रदेश के 77 तहसीलदार 132 नायब तहसीलदार के प्रभार में फेरबदल किया है। इस आदेश में जांजगीर चांपा जिले के पांच तहसीलदार और तीन नायब तहसीलदार शामिल है। आदेश में जांजगीर तहसीलदार पवन कोसमा को रायपुर भेजा गया। वहीं श्रीमती सीता शुक्ला को बलौदाबाजार-भाटापारा भेजा गया है। चांपा तहसीलदार सुश्री चंद्रशीला जायसवाल को सरगुजा, श्रीमती गरिमा मनहर को मुंगेली और श्रीमती जयश्री राजन पथे को जशपुर भेजा गया है। इसी तरह नायब तहसीलदार में किशन मिश्रा व श्रीमती प्रियंका चंद्रा को बलौदाबाजार-भाटापारा और श्रीमती आस्था चंद्राकर को मुंगेली भेजा गया है।

जांजगीर चांपा जिला आने वाले अफसर
यहां नए तहसीलदारों के रूप में श्रीमती प्रियंका बंजारा को बलौदाबाजार-भाटापारा से भेजा गया है। इसी तरह श्रीमती करूणा अहिर सारंगढ़-बिलाईगढ़ से, देवेन्द्र चौधरी सरगुजा से, सुश्री श्वेता यादव बिलासपुर से, सुश्री मधु गबेल बिलासपुर से कृष्ण कुमार जायसवाल बिलासपुर से यहां आमद देंगे। इसी तरह नायब तहसीलदार श्रीमती ममता रात्रे कोरबा से, पुष्पेन्द्र कुमार राज रायगढ़ से और मनीष सूर्यवंशी सरगुजा से जिले के तहसील कार्यालयों में अपनी सेवाएं देंगे।