खरसियाछत्तीसगढ़

सांसद गोमती साय ने रेल मंत्री से मुलाकात कर खरसिया में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग रखी

खरसिया। जिले में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए सांसद गोमती साय ने सोमवार को खरसिया के पदाधिकारियों के साथ दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से पार्लियामेंट में सौजन्य मुलाकात कर क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग से अवगत कराया। सांसद गोमती ने खरसिया भाजपा नेता प्रदेश सह संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ कमल गर्ग खरसिया नगर मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, भाजपा नगर पदाधिकारी अवध नारायण सोनी, युवा मोर्चा पदाधिकारी राधेश्याम राठौर, साहिल शर्मा, हर्ष अग्रवाल की मौजूदगी में खरसिया में हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, पूरी जोधपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर पटना एक्सप्रेस, कामख्या एक्सप्रेस के स्टॉपेज की बहुप्रतीक्षित मांग से अवगत कराते हुए कहा कि बिलासपुर मंडल में स्थित खरसिया से यह सभी यात्री ट्रेनें होकर गुजरती हैं।

वहीं खरसिया औद्योगिक क्षेत्र में बड़े उद्योग जिन्दल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड, नलवा स्टील प्लांट, मोनेट इस्पात, एसकेएस इस्पात, डीबी पावर प्लांट होने की वजह से प्रतिदिन दिल्ली एवं राजधानी से आवाजाही लगी रहती है। साथ ही किरोड़ीमल नगर में भी इतवारी टाटा पैसेंजर, बिलासपुर टाटा पैसेंजर के स्टापेज की मांग की। सभी ट्रेनों के स्टापेज होने से पर्यटन, धार्मिक स्थलों उच्च शिक्षा सुविधा, चिकित्सा सुविधा, आईटी हब जैसे स्थानों में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी और व्यापारिक गतिविधियों का विस्तार होगा। सांसद ने रायगढ़वासियों के लिए जस्सीडीह वास्कोडिगामा सुपरफास्ट, संतरागांछी कवि गुरु सुपर फास्ट एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग रखी। वहीं रेल मंत्री ने सांसद गोमती की मांग को मनोयोग से सुन कर शीघ्र ही इस पर ठोस पहल करने का आश्वासन दिया।