कबीरधाम में एक दुष्कर्म पीड़िता युवती ने सोमवार दोपहर एसपी दफ्तर के बाहर खुद पर केरोसीन डालकर खुदकुशी का प्रयास किया। इस दौरान दफ्तर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और रेस्क्यू कर खुदकुशी करने से रोका। युवती का आरोप है कि पहले तो पुलिस उसका मामला दर्ज नहीं कर रही थी, लेकिन फिर एफआईआर होने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही। वहीं दूसरी ओर एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने युवती के सारे आरोपों को निराधार बताया है। मामला पांडातराई थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार करीब 3 बजे युवती एसपी कार्यालय पहुंच गई और खुद पर केरोसीन डाल लिया। पुलिसकर्मियों ने देखा तो युवती को रोका और किसी तरह से समझाकर शांत कराया। युवती ने बताया कि ग्राम मंझोली निवासी अबरार खान के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। इस दौरान आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और संबंध बनाए। साथ ही परिजनों से उसकी पिटाई भी कराई। इसकी शिकायत जब थाने में की तो सुनवाई नहीं हुई। बाद में एसपी कार्यालय में शिकायत की तो रिपोर्ट दर्ज की गई। युवती का आरोप है कि उसे इतना पीटा गया कि वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी उसे लॉज में छोड़कर भाग गए। दूसरे दिन पीड़िता रायपुर से अपने एक रिश्तेदार के यहां मुंगेली चली गई। वहीं मुंगेली से आकर पांच जून को पांडातराई थाना में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन थाना प्रभारी ने कार्रवाई नहीं की। इसके ठीक दूसरे दिन छह जून को एसपी कार्यालय कवर्धा में आवेदन दिया। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी को कार्रवाई करने कहा। लेकिन, थाना प्रभारी ने मात्र अबरार खान पर ही मामला दर्ज किया।