क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

गुम मोबाइल पाकर खिले लोगों के चेहरे, राज्य व दीगर राज्य में गुम हुए 162 नग मोबाइल धारकों को एसपी विजय अग्रवाल ने किया वितरण

जांजगीर चांपा। जिला पुलिस ने राज्य एवं दीगर राज्यों से गुम हुए 162 नग मोबाइल को बरामद कर आज पुलिस लाइन जांजगीर में एसपी विजय अग्रवाल ने मोबाइल धारक को वितरण किया। गुम हुए मोबाइल की आस छोड़ चुके लोगों के चेहरे गुम मोबाइल को पाकर खिल गए।

मोबाइल गुम होने की सूचना थानों में दी गई थी, जिसकी तलाश साइबर सेल जांजगीर द्वारा किया जा रहा था।भारत सरकार द्वारा लाॅच CEIR PORTAL के जरिए गुम 13 मोबाईल बरामद कर मोबाईल स्वामी को सुपुर्द किया गया। साइबर सेल ने अभियान के तहत जांजगीर चांपा जिले के अलावा, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, रायपुर, दुर्ग, सक्ती एवम अन्य स्थानों से 149 गुम मोबाइलो को बरामद किया गया। इस तरह कुल 162 नग मोबाइल बरामद कर आज मोबाइल धारक को एसपी विजय अग्रवाल के हाथों वितरण किया गया।मोबाइल धारकों को अपने मोबाइल फोन मिलने की कोई उम्मीद नही थी, लेकिन पुलिस द्वारा सायबर सेल की तकनीकी सहायता से बरामद कर मोबाइल धारक को वापस किया गया। पुलिस अधीक्षक ने अपील की है कि अपने मोबाइल को सम्हाल कर रखें। यदि गुम या चोरी होती है तो तत्काल दस्तावेज के साथ थाना जाकर सूचना दें।ज्यादातर मोबाइल हाट बाजार, मेला, मड़ई में गुम होते है। ऐसे जगहों पर अपने मोबाइल का उपयोग ध्यान से करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को रास्ते मे कोई मोबाइल गिरा हुआ मिले तो उसे तत्काल नजदीकी थाने में जमा करे और अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। एसपी ने कहा कि कोई दुकानदार बिना बिल दिये, जिसमे IMEI न लिखा हो, उसे कतई न खरीदे। हो सकता है वो मोबाइल चोरी का हो या किसी अन्य घटना में उपयोग किया गया हो।

एसपी ने दी साइबर क्राइम की जानकारी

पुलिस अधीक्षक ने सायबर क्राईम एवं सायबर फ्राड से संबंधित जानकारी देते हुए इससे बचाव का उपाय बताया तथा अभिवक्ति एप डाउनलोड करा कर उसकी उपयागिता के बारे एवं महिला सुरक्षा संबंधित जानकारी दी। इस कार्रवाई में सायबर सेल जांजगीर चांपा के अधिकारी, कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।