छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

कोसमंदा गांव में कक्षा नौवीं की छात्राओं को वितरित की गई साइकिल, छात्राओं के खिल गए चेहरे

जांजगीर चांपा। कोसमंदा के शासकीय हाईस्कूल में सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत कक्षा 9वीं में अध्ययनरत छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। साइकिल वितरण आयोजित कार्यक्रम में शासकीय हाईस्कूल कोसमन्दा के शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष देवानंद कौशिक सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल प्राप्त करने वाले छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप सभी छात्राओं को स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने के लिए आने-जाने में होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें शिक्षा क्षेत्र से जोड़ने के लिए सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत कक्षा 9वी में अध्ययनरत सभी छात्राओं को साइकिल प्रदान किया जाता है, ताकि अध्ययनरत छात्राओं का रूचि पढ़ाई-लिखाई में लग सके। स्कूल के प्राचार्य प्रदीप कुमार रथ ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोई भी छात्रा साधन के अभाव में पढ़ाई से वंचित ना हो, इसके लिए शासन के द्वारा यह योजना लागू की गई है। सभी छात्राओं को सतत पढ़ाई के माध्यम से आगे बढ़ने एवं अपने स्कूल का नाम रोशन कर अपने माता पिता एवं गांव का नाम भी रोशन करने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात् कक्षा 9वीं एवं कक्षा 10वी में अध्ययनरत सभी छात्र एवं छात्राओं को शासन के द्वारा प्रदत्त नोट बुक का वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत जाटा की सरपंच गजाधर कौशिक, जनपद सदस्य संजय रत्नाकर, प्राचार्य पीके रथ, जीएल चौहान, उषा राठौर, फुलेश्वरी राज, वर्षा यादव, अलका दान, नवल कुमार साव, शोभाराम ख़ुसरो, विजय लक्ष्मी गढ़ेवाल, ज्ञान चंद देवगन, त्रिवेणी रात्रे, संगीता राठौर, ऋषिकेश सिंह राजपूत, सरोजनी जांगड़े, महेंद्र सिंह सिदार, रामकुमार निर्मलकर, राहुल सिदार, राकेश सिंह गोड़ सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।