चांपा की बेटी ने किया कमाल, उज्जवला पटेल का केमिकल साइंस सीएसआईआर. यूजीसी नेट फेलोशिप में हुआ चयन
जांजगीर-चांपा। चांपा की बेटी ने एकबार फिर कमाल कर दिया है। शासकीय एमएम स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा में पदस्थ वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी एचआर पटेल की पुत्री उज्जवला पटेल का चयन किमकल साइंस सीएसआईआर. यूजीसी नेट फेलोशिप के लिए एसआई हुआ है।
उज्जवला पटेल बचपन से मेधावी छात्रा रही है। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा लायंस इंग्लिश स्कूल चांपा में 6वीं से लेकर 10वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद डीपीएस स्कूल जांजगीर-चांपा, 11वीं-12वीं की पढ़ाई शिव ज्योति इन्टरनेशनल स्कूल कोटा (राजस्थान) से की है। उन्होंने स्कूल शिक्षा में कई पुस्कार प्राप्त किया। उज्जवला पटेल ने (सीबीएस) आल इंडिया टेस्ट से प्राप्त की है। उज्जवला चयनित होकर रविशंकर विवि में संचालित सेंटर फार बेसिक साइंस (मूल विज्ञान केन्द्र) से केमिकल साइंस में 05 वर्षीय इन्टीग्रेटेड कोर्स एम.एम.सी. की पढ़ाई की। उन्होने प्रथम प्रयास में ही गेट-2023 के लिए चयनित हो चुकी है। 2023 मेटी पहली बार में (जे.आर.एफ.) फेलोशिप मिल गया। उल्लेखनीय है कि उज्जवला पटेल की बड़ी बहन डॉ. उर्हिति पटेल एम.बी.बीएस. कर इटलशिप कर रही है। छोटा भाई उसंग पटेल आई.आई.टी. खड़गपुर में इंजीनियरिंग की चौथे वर्ष में पढ़ाई कर रहा है। उज्जवला पटेल की इच्छा है कि वो उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जाए। रिचर्स के क्षेत्र में वह कुछ अलग करना चाहती है। इस उपलब्धि के लिए उनके माता-पिता एचआर पटेल, श्रीमती उमा पटेल, ईष्ट मित्र सहित अन्य लोगों में हर्ष है। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।