छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराजनीति

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से हुई लोकतंत्र की जीतः इंजी. रवि पाण्डेय, कोर्ट के निर्णय से खुला राहुल गांधी के सांसद बने रहने का रास्ता

जांजगीर-चांपा। ’’सत्य परेशान हो सकता है, प्रताड़ित हो सकता है, परंतु पराजित नहीं हो सकता। ये बात सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से साबित होता है।’’ ये बातें सुप्रीम कोर्ट द्वारा निचली आदालत द्वारा दी गई सजा पर रोक लगाए जाने के निर्णय पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही।

उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय लोकतंत्र की जीत है। इंजी. पाण्डेय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि आखिर निचली आदालत ने अधिकतम सजा क्यों दी। अगर एक साल ग्यारह महीने की सजा दी होती तो राहुल गांधी अयोग्य नहीं ठहराये जाते। उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने निचली आदालत के न्यायाधीश द्वारा अधिकतम सजा देने का कोई कारण नहीं बताया गया है, इसलिए अंतिम फैसला आने तक दोष सिद्ध के आदेश पर रोक लगाई जाती है। इंजी. पाण्डेय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कहा गया है कि कोर्ट के निर्णय से न केवल राहुल गांधी का सार्वजनिक जीवन में बने रहने का अधिकार प्रभावित हुआ, बल्कि उन्हें चुनने वाले मतदाताओं का अधिकार भी प्रभावित हुआ। इंजी. पाण्डेय ने बताया कि कोर्ट के निर्णय से राहुल गांधी के सांसद बने रहने का रास्ता खुल गया।