छत्तीसगढ़क्राइमजांजगीर-चांपा

CRIME: बलौदा क्षेत्र में भारी वाहनों से लगातार हो रही डीजल चोरी, चार आरोपियों से 1190 लीटर चोरी की डीजल जब्त

जांजगीर-चांपा। बलौदा क्षेत्र में डीजल की चोरी बड़े पैमाने पर हो रही है। आए दिन डीजल चोरी के मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। अभी फिर से बलौदा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने डीजल चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने चार लोगों को धरदबोचा। उनके कब्जे से चोरी की 1190 लीटर डीजल बरामद की गई है।

बलौदा के मेन रोड में बडे वाहनों से डीजल चोरी की वारदात लगातार हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए बलौदा पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने अलग-अलग मामले में डीजल चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने आरोपी कृष्ण कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी बुडगहन डिहारिन मंदिर के पास बलौदा के कब्जे से 350 लीटर डीजल बरामद किया। इसकी कीमती करीब 33 हजार रुपए बताई गई है। इसी तरह संतोष उम्र 38 वर्ष निवासी पनोरापारा डिहारिन मंदिर के पास बलौदा के कब्जे से 260 लीटर डीजल जब्त किया गया, जिसकी कीमत 2 हजार रुपए बताई गई है। शत्रुहन उम्र 26 वर्ष निवासी पनोरापारा डिहारिन मंदिर के पास बलौदा के कब्जे से 28 हजार मूल्य के 280 लीटर डीजल और विनोद कुमार उम्र 34 साल निवासी बुडगहन सिंघरीपारा थाना बलौदा के कब्जे से 300 लीटर डीजल जब्त हुआ। इसकी कीमत 28 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर सभी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।