छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाबिलासपुररायपुरशिक्षा – रोज़गार

शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर नियुक्ति जारी करने इंजी. रवि पाण्डेय व एडीएम को सौंपा ज्ञापन

जांजगीर-चांपा। जिले के सभी शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने मंगलवार को कलेक्टर जांजगीर चांपा एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव इंजी. रवि पांडेय को शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर नियुक्ति जारी करने के लिए ज्ञापन सौंपा।

बता दें शिक्षक भर्ती 2023 की परीक्षा व्यापम द्वारा 10 जून 2023 को आयोजित की गई थी। इसका परिणाम 02 जुलाई को जारी किया गया था लेकिन एक माह से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी विभाग ने शिक्षक और सहायक शिक्षक संवर्ग की काउंसलिंग प्रक्रिया और न ही कोई तिथि जारी की गई है। इस कारण जिले के अभ्यर्थियों ने ज्ञापन सौंपकर भर्ती प्रक्रिया को आचार संहिता से पूर्व कराने की मांग की है। इस पर अपर कलेक्टर एसपी वैद्य और इंजी. रवि पाण्डेय ने उन्हें इस दिशा में सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिलाया है।

शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर नियुक्ति जारी करने इंजी. रवि पाण्डेय व एडीएम को सौंपा ज्ञापन चौथा स्तंभ || Console Corptech
एडीएम को ज्ञापन सौंपते अभ्यर्थी।