छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

चांपा के लछनपुर सतनाम भवन में मिनीमाता की पुण्यतिथि एवं शपथ समारोह 11 को

जांजगीर-चांपा। जय सतनाम सेवा समिति लछनपुर केराझरिया चांपा में 11 अगस्त को सुबह 11 बजे से सतनाम भवन गुरु घासीदास स्मारक एवं मिनीमाता सभा स्थल लछनपुर केराझरिया चांपा में स्व. मिनीमाता की 51वी पुण्यतिथि एवं नवीन कार्यकारिणी की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम का आरंभ बाबा गुरु घासीदास जी सत्य के प्रतीक जोड़ा जैतखाम की पूजा, आरती, श्रीफल तोड़कर किया जाएगा। इस दौरान उड़ जाई रे चिरैया छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में जांजगीर, चांपा क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे और स्व. मिनीमाता को श्रद्धांजलि एवं नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जय सतनाम सेवा समिति के लोग लगे हुए है।ं विशेष रुप से अध्यक्ष कामेश्वर धैर्य, डॉ ललित कुर्रे, डॉ जी.आर.पाटले, संत सोनंत संतोष अनंत, अनिल रात्रे, अधिवक्ता एसके बघेल, राधे पाटले, रामलाल लहरे आदि समाज व समिति के प्रबुद्ध मौजूद रहेंगे। डॉ ललित कुर्रे ने सर्व समाज के लोगों से आग्रह किया है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों।