छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

बगैर लाइसेंस झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लीनिक में बांट रहे अंग्रेजी दवा, मापदंड को ताक पर रखकर किया जा रहा लैब का संचालन

जांजगीर-चांपा। चांपा से लगे सिवनी गांव सहित विभिन्न गांवों में झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानदारी खूब चल रही है। इतना ही नहीं, कुछ डॉक्टर अपने क्लीनिक से बगैर फार्मेसी लाइसेंस के दवा का भी वितरण मनमाने तरीके से कर रहे हैं, जबकि लैब का संचालन भी मापदंड को ताक पर रखकर किया जा रहा है। इसके बावजूद स्वास्थ्य अमला चैन की नींद सो रहा है।

शिकायत के अनुसार, सिवनी के बाजार चौक के आसपास कुछ झोलाछाप डॉक्टर और लैब का संचालन बगैर मापदंड के हो रहा है। क्लीनिक में जहां बगैर लाइसेंस दवा का भी वितरण किया जा रहा है। इससे मरीजों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडराने लगा है। इसी तरह लैब का संचालन भी बगैर सक्षम डॉक्टर की उपस्थिति में किया जा रहा है। खास बात यह है कि मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं है, ऐसा हो ही नहीं सकता। बल्कि स्वास्थ्य विभाग पर भी आरोप है कि उन्हीं के सरंक्षण में ही पूरा खेल खेला जा रहा है। यही हाल आसपास के गांवों में संचालित क्लीनिक और लैब का भी है।