क्राइम

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा सक्ती के नए भवन का हुआ उदघाटन

सक्ती। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा सक्ति के नये भवन का उदघाटन समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैंक के अध्यक्ष आई. के. गोहिल सहित क्षेत्रीय कार्यालय कोरबा के क्षेत्रीय प्रबंधक  सुरेश कुमार सिंह राजपूत एवं वरिष्ठ प्रबंधक व्यवसाय  पंकज कुमार रोशन उपस्थित रहे | कार्यक्रम के प्रारंभ में शाखा प्रबंधक श्रीमती अपर्णा यादव द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया | तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बैंक के अध्यक्ष आई. के. गोहिल एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया | कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह राजपूत द्वारा बैंक की उपलब्धियों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई | ज्ञात हो कि बैंक अपने स्थापना के स्वर्ण दशक समारोह को मना रहा है जिसकी समीक्षा करते हुए अध्यक्ष महोदय द्वारा अपने संबोधन में बैंक के व्यवसाय वृद्धि एवं क्षेत्रीय कार्यालय कोरबा के योगदान एवं भूमिका की सराहना करते हुए व्यवसाय वृद्धि पर विस्तृत चर्चा की गयी | कार्यक्रम का संचालन सुशांत केशर द्वारा किया गया एवं अंत में समारोह में उपस्थित आगंतुको का आभार व्यक्त किया गया | इस समारोह में बैंक के विभिन्न ऋण योजनाओं में किसान क्रेडिट कार्ड 62 लाख, SME 95 लाख, आवास ऋण 159.60 लाख, कार ऋण 50.29 लाख, व्यक्तिक ऋण 39.10 लाख, NRLM योजनान्तर्गत महिला स्व सहायता समूह को 119.50 लाख स्वीकृत किया गया | समारोह में महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा गायन की प्रस्तुति दी गई | कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के जिला सक्ति के अन्य शाखाओं के शाखा प्रबंधक सहित शाखाओं के सेवायुक्त सम्माननीय ग्राहक गण उपस्थित थे |

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा सक्ती के नए भवन का हुआ उदघाटन चौथा स्तंभ || Console Corptech