छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपासक्ती

जर्वे गांव में कोडिनयुक्त सिरप की बिक्री जोरों पर होने की खबर, किशोर और युवाओं का बर्बाद हो रहा भविष्य

जांजगीर-चांपा। सक्ती के जवे गांव में कोडिनयुक्त सिरप की बिक्री जोरों पर होने की खबर मिली है। बताया जा रहा है किराना दुकान व मकान के जरिए थोक व चिल्हर में सिरप की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। खास बात यह है कि इसकी खबर भी नगरदा पुलिस को हो गई है, फिर भी कार्रवाई न होना समझ से परे है। इधर, कोडिनयुक्त सिरप के नशे में किशोर और युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहे हैं। सिरप की वजह से अपराधों का ग्राफ भी बढ़ रहा है।

अविभाजित जांजगीर चांपा जिले में कोडिनयुक्त सिरप की बिक्री लंबे समय से हो रही है। पहले ये सिरप मेडिकल में मिलती थी, लेकिन अब नशे के इस कारोबार में बेहिसाब मुनाफा होने के कारण इसकी बिक्री घर और दुकानों के जरिए होने लगी है। अभी हाल ही में सक्ती पुलिस ने कोडिनयुक्त सिरप का जखीरा वाहन सहित जब्त किया था। इससे जाहिर है क्षेत्र में कोडिनयुक्त सिरप बड़े पैमाने पर खप रहा है। अभी सक्ती जिले के ही जवे गांव में सिरप की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जर्वे गांव में कोई किराना दुकान व घर से थोक व चिल्हर में सिरप की बिक्री धड़ल्ले से कर रहा है। इसे लेकर नगरदा पुलिस के समक्ष भी किसी ने शिकायत की है, फिर भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है। इधर, कोडिनयुक्त नशा का सेवन करने के बाद किशोर और युवाओं की मदहोशी इस कदर छा जाती है कि वो नशे की हालत में अपराध करने से भी परहेज नहीं करते। ऐसे कई मामलों में पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी सिरप के नशे में धुत पाए गए हैं।