छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराजनीति

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा सहित डॉ. महंत व दीपक बैज ने भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर में आगामी 13 अगस्त को आयोजित भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, राजस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, छत्तीसगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधायक रामकुमार यादव, कमिशनर, डीआईजी, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन के लिए पार्किंग, बैठक व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। पुलिस लाइन मैदान में कार्यक्रम की तैयारियां जोरो-शोरो पर चल रही है।