छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाबिलासपुररायपुर

साग भाजी व फल फूल के रेशे से किसान स्कूल में बन रहीं हर्बल राखियां, लोगों को खूब पसंद आने लगी हर्बल राखियां

जांजगीर-चांपा। किसान स्कूल बहेराडीह गांव में बिहान की महिलाएं साग, भाजी, फल फूल और क़ृषि अवशेष से रंग बिरंगी आकर्षक हर्बल राखिया बना रहीं हैं। यह राखी लोगों को खूब पसंद आ रहीं है। वहीं देश के कई राज्यों से राखियां की सप्लाई ऑर्डर मिलने लगा है। सप्ताह भर पहले महाराष्ट्र प्रदेश के सोलापुर जिले की महिलाओं ने किसान स्कूल आकर पांच सौ रूपये की राखिया खरीदी थी। वहीं शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी नियमित रूप से यहां आकर हर्बल राखी खरीद रहें हैं। पिछले माह 20 जुलाई को यहां कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी भी पहुंची थीं। उन्होंने राखी बनाने वाली बिहान की महिलाओ से मुलाक़ात कर आजीविका मिशन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

किसान दीनदयाल यादव ने बताया कि पिछले दस सालों से यहां की महिलाएं किसान स्कूल में साग, भाजी व क़ृषि फ़सल अवशेष से रंग बिरंगी आकर्षक हर्बल राखियां बनाने का कारोबार कर रहीं हैं। इस कारोबार को बढ़ाने के लिए एनआरएलएम ने बैंक से ऋण भी उपलब्ध कराई है। एडीईओ अरुण कुमार यादव, पीआरपी पुष्पलता ध्रुव व एफएलसीआरपी रेवती यादव ने बताया कि इस समय बलौदा ब्लॉक के कुरदा कलस्टर अंतर्गत नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन बहेराडीह से जुड़े गंगे मईय्या स्व सहायता समूह की महिलाएं केला, भिंडी, चेचभाजी, अमारीभाजी, कमल और अलसी आदि के रेशे निकालकर राखी बनाने का काम कर रहीं हैं। समूह के अध्यक्ष लक्ष्मीन यादव, सचिव पुष्पा यादव ने बताया कि साग भाजी, फल फूल और क़ृषि फ़सल अवशेष से राखी बनाकर हमर संगवारी किसान उत्पादक कंपनी के डायरेक्टर व कृषक रामाधार देवांगन के सहयोग से अच्छा आमदनी मिल रही है।

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और स्पीकर को भेजी थीं हर्बल राखी
पिछले साल रक्षाबंधन पर्व में बिहान की महिलाओ द्वारा बनाई गई साग भाजी, फल फूल और क़ृषि फ़सल अवशेष से निर्मित हर्बल राखी डाक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को राखी भेजी गईं थीं। इस बार भी राखी भेजने की तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं।

हर्बल राखी को मिल रहा सप्लाई का ऑर्डर
एफपीओ के डायरेक्टर रामाधार देवांगन, सक्रिय महिला ललिता यादव ने बताया कि हर्बल राखी की मांग इस बार अधिक होने लगी है। पिछले साल राजधानी रायपुर और दिल्ली में स्टॉल लगाया गया था। मीडिया के सहयोग से लोगों तक अच्छा प्रचार प्रसार होने के कारण इस बार हर्बल राखी की सप्लाई ऑर्डर शुरू से ही मिलने लगी हैं।